क्षेत्रीय श्री गाॅधी आश्रम (हल्द्वानी) में आपका स्वागत है
क्षेत्रीय श्री गाॅधी आश्रम (हल्द्वानी), उत्तराखण्ड राज्य की प्रमुख खादी संस्थाओं में से एक है जो कत्तिनों और बुनकरों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास, एवं खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों के उत्पादन एवं प्रचार-प्रसार के लिए 1978-1979 से एक स्वतंत्र स्वायत्त संस्था के रूप में कार्य कर रही है।
वर्तमान में क्षेत्रीय श्री गाॅधी आश्रम (हल्द्वानी), जनपद नैनीताल, उधमसिंह नगर एवं चम्पावत में 1400 से अधिक बुनकरों/कारीगरों के साथ कार्य कर रहा है। बुनकरों के द्वारा तैयार खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों का विपणन, आश्रम के 28 बिक्री केन्द्रों से किया जाता है।
आश्रम के प्रमुख बिक्री भंडार, हल्द्वानी, नैनीताल, रुद्रपुर, काशीपुर, खटीमा सहित जनपत नैनीताल व उधमसिंह नगर के प्रमुख शहरों में है। इसके अलावा आश्रम के उप बिक्री केन्द्रों से भी गुणवत्ता वाले खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पाद सीधे खरीदे जा सकते है।
अपने नजदीकी बिक्री भण्डार की जानकारी के लिए विपणन वाले कालम में देखें एवं आनलाइन आर्डर जारी करें!

अभी आर्डर करें
समाचार एवं कार्यक्रम
पू० महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम का ...
पहाड़ी कुमकुम/ पिठ्या/ रोली सभी बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध ...




